Thursday, June 25, 2015

तानाशाही अंदाज़ दिखाने वाली

           
सिंहासन हिल उठा पत्रकारो ने भी हार मानी थी
आज़ाद भारत में भी फिर से छाई गुलामी थी
उसके शक्ति की कीमत को सबने पहचानी थी
जेपी को दूर करने को उसने मन में ठानी थी
चमक उठी थी सन् पचहत्तर में वो अंदाज़ सियासी थी
आडवाणी, लालू ,मुलायम और वाजपेयी के मुंह
हमने सुनी कहानी थी
तानाशाही अंदाज़ दिखानी वाली
वो तो फ़िरोज़ की रानी थी

बंगाल के सीएम सिद्धार्त की वो मुँहबोली मेडम थी
इंदरा नाम, पिता की वो संतान अकेली थी
संजय का ही सुनती थी, किचेन केबिनेट चलाती थी
हिटलर की कथाएँ उसको याद ज़ुबानी थी
देवोगेड़ा,  त्यागी और वरिष्ठ पत्रकारों के मुंह
हमने सुनी कहानी थी
तानाशाही अंदाज़ दिखाने वाली
वो तो नेहरू की लाडली थी ।
 ©अनिल के. राय
Anil K. Ray www.facebook.com/anilkray.fanpage